ठाट-बाट से निकली भाद्रपद माह की पहली सवारी, श्री मनमहेश ने किया भ्रमण

Akanksha
Published on:

उज्जैन 23 अगस्त 2021। शिव की नगरी हुई शिवमय । भगवान श्री महाकालेश्वर भगवान की पॉचवी सवारी में चारों ओर भगवान शिव के गुणगान हो रहे थे । सवारी के आगे भक्त ढोल, शहनाई, डमरू, झांझ आदि वाद्य बजाते हुए शिव के गुणगान करते हुए चल रहे थे। भाद्रपद माह के पहले सोमवार को भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर पालकी में व भगवान श्री मनमहेश हाथी पर सवार होकर अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले।

सवारी निकलने के पूर्व मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। पूजन मुख्य पुजारी पं. श्री घनश्याम शर्मा ने संपन्न ‍करवाया। पूजन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार ने किया। पूजन के पश्चात सभी गणमान्यो ने पालकी को नगर भ्रमण की ओर रवाना किया।

इस दौरान मंदिर समिति प्रशासक एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र सुर्यवंशी, श्री महंत श्री विनीत गिरी, मंदिर समिति के सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल, श्री प्रतीक द्विवेदी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के.तिवारी आदि उपस्थित थे। जैसे ही पालकी मुख्य द्वार पर पहुची होमगार्ड, पुलिस एवं एस.ए.एफ. के जवानों द्वारा भगवान को सलामी दी गई।