MP News: 25-26 अगस्त को वैक्सिनेशन का महाअभियान, CM शिवराज ने की ये अपील 

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 22, 2021

मध्यप्रदेश में 25 और 26 अगस्त को एक बार फिर से वैक्सिनेशन का महाअभियान किया जा रहा है। ऐसे में सभी जनता वैक्सीनेशन लगवा सकती हैं। बताया जा रहा है कि इस अभियान के तहत 25 अगस्त को पहली और दूसरी दोनों डोज लगाई जाएगी। वहीं 26 अगस्त का दिन सिर्फ दूसरी डोज लगवाने के लिए आरक्षित होगी। ऐसे में सीएम शिवराज ने कहा है कि जनता के सहयोग और शासन के प्रयासों से प्रदेश में कोरोना नियंत्रित है। वहीं प्रदेश की जनता से अपील की कोरोना की डोज लगवाकर कोरोना को हराए , प्रदेश को कोरोना मुक्त करने में अपना सहयोग करे।