Indore News : निगम द्वारा बाईपास पर सेंट्रल व सर्विस रोड़ की LED लाईट चालू

Shivani Rathore
Published:

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिवस बायपास के समानांतर कन्ट्रोल क्षेत्र में किये गये अवैध व अतिक्रमण के संबंध में विभागीय अधिकारियो के साथ बायपास का निरीक्षण किया गया था। आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान बायपास पर लगी लाईटस के संबंध में अधीक्षण यंत्री विद्युत श्री राकेश अखण्ड को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

अधीक्षण यंत्री श्री राकेश अखण्ड ने बताया कि अरंडिया गांव बायपास से टूब्रा काॅलेज के आगे जंक्शन तक नेशनल हाईवे अथाॅरिटी आॅफ इंडिया के माध्यम से विद्युत व्यवस्था की जाती है, इसके बिजली कनेक्शन व बिल के संबंध में एनएचएआई व बिजली संधारण कार्य में संलग्न एजेंसी के चर्चा उपरांत समस्या का निदान करते हुए, आयुक्त महोदय को अवगत कराया गया।

आयुक्त के निर्देश पर अरंडिया गांव बायपास से टूब्रा काॅलेज के आगे जंक्शन तक एनएचएआई द्वारा लगाई गई 1010 पोल, 2020 लाईटस (200 वाॅट एलईडी), 16 रिंग पोल पर 48 एलईडी लाईटस 250 वाॅट, 28 पैनल सहित 14 ट्रांसफाॅर्मर व एलईडी को चालू करने की कार्यवाही निगम के विद्युत विभाग द्वारा कराई गई।