मल्हार आश्रम ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन ने किया मंत्री विजय शाह का सम्मान

Akanksha
Published on:
honor vijay shah in malhar aashra,-min

इंदौर: आज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन मल्हार आश्रम की ओर से इंदौर में उपस्थित कार्यकारिणी के सदस्यों ने स्कूल के ही भूतपूर्व छात्र और मध्यप्रदेश शासन के वन मंत्री माननीय विजय शाह से मुलाकात की और उन्हें एसोसिएशन की ओर से बधाइयां और शुभकामनाएं दी।

मंत्री जी को स्कूल और OBA की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उनको बताया कि OBA की वेबसाइट और मोबाइल एप्प लांच करने वाले है। उन्होंने कहा कि यदि वो उस वक्त इंदौर में रहेंगे तो जरूर वेबसाइट लांचिंग के कार्यक्रम आएंगे।

कार्यक्रम में शामिल सभी भाई लोगो का भी उन्होंने धन्यवाद किया, और कहा कि मल्हार आश्रम के हर कार्यक्रम के लिए वो सदा की तरह सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर मल्हार आश्रम के कोषाध्यक्ष मुकेश उपाध्याय, संजय अवस्थी, आश्रम के सेक्रेटरी प्रमोद मुखिया, प्रशांत शर्मा, प्रशांत जोशी, रजनीकांत ठाकुर, सचिन करवड़े, धनंजय शाह, विजय झाला इत्यादि उपस्थित थे।