Indore Weather News: इस दिन से इंदौर में होगी अच्छी बारिश, अभी कुछ दिन निकलेगी कड़ाके की धुप

Share on:

आज सुबह इंदौर में आसमान में बादल छाए रहे लेकिन कुछ समय बाद धुप नकल गई। बता दे, पिछले दो तीन दिन से इंदौर में धुप छाई हुई है और मौसम पूरी तरह से खुला है। लेकिन बताया जा रहा है कि अब एक बार फिर से मौसम अपना मिजाज़ बदलेगा। दरअसल, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक बार फिर कुछ समय के लिए मानसून ब्रेक की स्थिति निर्मित हुई है।

ऐसे में कहा जा रहा है कि इंदौर में अब 18 अगस्त के बाद से अच्छी बारिश होने के आसार है। बता दे, आज सुबह दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 27.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा बताया जा रहा है कि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य था। वहीं आज सुबह शहर में आर्द्रता 90 प्रतिशत तक दर्ज की गई। आज सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में एयरपोर्ट क्षेत्र में हल्की बारिश 0.2 मिमी दर्ज की गई।

जानकारी के मुताबिक, भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अभी तक दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर जो चक्रवाती हवाओं का घेरा था वो उत्तरी गुजरात की ओर शिफ्ट हो गया है। ऐसे में मानसून ट्रफ लाइन अभी उत्तर भारत तक ही सीमित है। 15 से 17 अगस्त के बीच हवा के कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है। ऐसे में इंदौर में 18 अगस्त के बाद ही अच्छी बारिश के आसार है। इस बीच शहर में हल्की बारिश का दौर चालू रहेगा।