भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर नक्सलियों की मौजूदगी के संकेत मिले है। जिसके चलते मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में मुठभेड़ की खबर सामने आई साथ ही इस दौरान पुलिस ने आठ लाख रुपये के एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। राज्य गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को बिरसा थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। साथ ही इसमें गिरफ्तार किए गए नक्सली की पहचान संदीप कुंजाम उर्फ लक्खू के रूप में हुई है।
बता दें कि, उस पर मध्यप्रदेश में 3 लाख और छत्तीसगढ़ में 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। मिश्रा ने कहा कि सरकार प्रदेश में नक्सलियों के खात्मे के लिए लगातार आपरेशन चला रही है और उसे सफलता भी मिल रही है। बता दें कि पिछले माह में मध्यप्रदेश पुलिस ने नक्सलियों को हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामान की आपूर्ति करने के आरोप में और दो लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया था। साथ ही एक अधिकारी ने बताया था कि इस सिलसिले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर और हथियार व कारतूस बरामद किए थे। इससे पहले पुलिस ने सात जुलाई को बालाघाट में आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नक्सलियों को आपूर्ति किए जाने वाले गोला-बारूद, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किए थे।पुलिस ने बताया कि इससे पहले सात जुलाई को पुलिस ने नक्सलियों को सामान की आपूर्ति करने के आरोप में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान से आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से मैगजीन, एके-47 राइफल, जिलेटिन की आठ छड़े, एक एलईडी टॉर्च, एयर पंप, कपड़े, तंबू और अन्य सामान जब्त किया था।