Olympic: देश की बेटी लवलीना को असम सरकार ने किया सम्मानित

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 12, 2021

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतने वाली और देश को गौरान्वित करने वाली महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को असम सरकार ने सम्मानित किया है। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को गुवाहाटी में आयोजित एक सम्मान समारोह में लवलीना को एक करोड़ रुपये का चेक दिया। इस दौरान लवलीना ने कहा कि वह पेरिस ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतेंगी।

लवलीना ने आगे कहा कि, ‘मैं असम और देश के लोगों के आशीर्वाद से ही टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत सकी हूं। उन्होंने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र में कई प्रतिभाएं है। मैं असम में उन प्रतिभाओं को खोजने की कोशिश करूंगी।’लवलीना ने आगे कहा कि मैं सरकार से प्रतिभाशाली एथलीटों का समर्थन करने की अपील करती हूं। मैं असम के लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे अपने बच्चों को किसी भी खेल आयोजन में खेलने के लिए प्रोत्साहित करें।

उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग करियर को शुरू करने के लिए मैं अपने पिता के साथ ट्रेन से गुवाहाटी गई थी, लेकिन हमारा टिकट कंफर्म नहीं था। आज असम के लोग मेरा स्वागत करने आए हैं। यह मेरे लिए बहुत खुशी का पल है। आज मुझे अपनी पहली रेल यात्रा याद आ रही है।