कमलनाथ की प्रदेश राज्यपाल से मुलाकात, आदिवासियों के हित में कही ये बातें

Akanksha
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज राजभवन में प्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगू भाई पटेल से कांग्रेस विधायकों के साथ जाकर आदिवासी वर्ग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाये। उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार में हमने अवकाश भी घोषित किया था और हर ब्लॉक में इस दिवस को मनाने के लिये राशि भी दी थी। साथ ही उन्होंने कहा कि, कई जिलो में धारा 144 लगाकर इस दिवस को मनाने से रोकने का काम शिवराज सरकार में किया जा रहा है।

इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, मेडिकल कालेज में आदिवासी वर्ग के बेकलाग के पद पर अन्य वर्ग के लोगों की भर्ती की जा रही है। इसके साथ ही उन्होएँ नेमावर हत्याकांड की सीबीआई जाँच की मांग की है और बताया कि, खंडवा सहित कई जिलो में आदिवासी वर्ग के मकान तोड़े जा रहे है। वनाधिकार क़ानून का उल्लंघन किया जा रहा है।