नई दिल्ली। 23 जुलाई को शुरू हुआ टोक्यो ओलंपिक आज अपने समापन पर पहुंच चुका है। इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी भी शुरू हो चुकी है। वहीं, आपको बता दें कि, समापन समारोह की शुरुआत आतिशबाजी के साथ हुई और पूरे ओलंपिक स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजा हुआ है। साथ ही रेसलर बजरंग पूनिया ने भारतीय दल की अगुवाई की। इस दौरान वह हाथों में तिरंगा लेकर चलते दिखे।
गौरतलब है कि, टोक्यो ओलंपिक का हर दिन भारत के लिए यादगार साबित हुआ है। उसने ओलंपिक में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस दौरान भारत ने एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत 7 मेडल जीता और देश को गौरान्वित किया। वहीं, कोविड-19 महामारी के बीच आयोजित हुए 32वें ओलंपिक खेल समापन समारोह के साथ समाप्त हो रहे हैं, जिसमें आगे बढ़ने का संदेश दिया जाएगा. समापन समारोह एक वीडियो के साथ शुरू हुआ, जिसमें 17 दिन की स्पर्धाओं का सार था.
अंतिम अध्याय की शुरूआत स्टेडियम में आतिशबाजी से हुई, जिसमें आयोजकों ने ‘अनगिनत व्यक्तियों के लिए आभार व्यक्त किया। जिन्होंने ओलंपिक खेलों को समापन समारोह तक पहुंचाने में मदद की। इसके बाद जापान के क्राउन प्रिंस अकिशिनो और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक आधिकारिक स्टैंड में उपस्थित हुए। शुरूआती वीडियो में फोकस रिकॉर्ड और स्कोर पर नहीं, बल्कि उन सभी खिलाड़ियों के साहसिक प्रयासों पर था जिन्होंने रोज कोविड-19 जांच करवाते हुए कड़े बायो-बबल में हिस्सा लिया. समारोह का मुख्य संदेश था कि खेल एक उज्जवल भविष्य के दरवाजे खोलेंगे।