लखनऊ। आगामी वर्ष उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसके चलते BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यानि शनिवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे और पार्टी के कार्यक्रमों में भाग लिया। नड्डा ने शाम को मंत्रियों के साथ बैठक भी की और उनके साढ़े चार साल के कामकाज की रिपोर्ट ली। मिली जानकारी के अनुसार, जेपी नड्डा और मंत्रियों के बीच हुई इस बैठक में योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार, चार एमएलसी के मनोनयन को लेकर भी मंथन हुआ। मंत्रियों के अलावा, बैठक में संगठन व पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
गौरतलब है कि, बीजेपी के जेपी नड्डा लखनऊ के दो दिनों के दौरे पर हैं। इस दौरान नड्डा ने लखनऊ पहुंचने के बाद सबसे पहले उत्तर प्रदेश में जीते जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के सम्मेलन में शिरकत की। साथ ही नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव को जीतने का गुरु मंत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि आप लोग तर्क और आंकड़ों के साथ गांव-गांव जाकर लोगों को समझाएं और बीजेपी सरकार में हुए कामकाज के बारे में बताएं।
नड्डा ने संबोधित करते हुए कहा कि, ”आज जो पैसा केंद्र से भेजा जाता एक-एक पैसा जनता तक पहुंचता है।” साथ ही उन्होंने दावा किया आज यूपीए की तुलना में दोगुने रुपए मोदी सरकार खर्च कर रही है। फर्टिलाइजर का बैग आज 2400 से आधे दाम पर 1200 में मिल रहा। 12 करोड़ किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड मिल रहा। पहले यूरिया के लिए मार होती थी, लेकिन आज किसानों को बिना किसी देरी के फर्टिलाइजर मिलता है। उन्होंने कहा कि पहले यूपीए सरकार में कृषि पर कितना पैसा खर्च किया जाता था, इसे पूछा जाना चाहिए।