नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोदी सरकार के सभी मंत्रियों को कल चाय और नाश्ते पर आमंत्रित किया है। बता दें कि, कल यानी शनिवार शाम 6:00 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोदी सरकार के मंत्री परिषद के सभी मंत्रियों को आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मोदी सरकार के सभी मंत्री राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के High Tea में शिरकत करेंगे।
साथ ही मोदी मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार के बाद पहली बार सभी मंत्रियों को चाय-नाश्ते पर आमंत्रित किया गया है। बता दें कि, 7 जुलाई को मोदी मंत्रिपरिषद में विस्तार हुआ था और ठीक एक महीने बाद राष्ट्रपति की तरफ से आमंत्रित किया गया है।वहीं ख़ास बात तो यह है कि संसद के मानसून सत्र के हंगामे और लगातार स्थगन के बीच राष्ट्रपति की तरफ से मंत्रियो को आमंत्रित किया गया है। पेगासस और कृषि कानूनों के मसले पर लगातार संसद की कार्यवाही स्थगित हो रही है, हालांकि इस बीच सरकार ने हंगामे के बीच कई विधेयक को पारित करा लिया है।
राज्यसभा के जिन सदस्यों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है उनमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता नारायण नारायण राणे, जदयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह, भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, हरदीप पुरी, मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रुपाला शामिल हैं। साथ ही बीजेपी के ही राजीव चंद्रशेखर, बीएल वर्मा, भागवत कराड को राज्य मंत्री बनाया गया है और ये तीनों मंत्री राज्यसभा के सदस्य हैं। लोकसभा के जिन सदस्यों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है उनमें भाजपा के डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, किरेन रिजिजू, आरके सिंह, जी किशन रेड्डी और अनुराग ठाकुर तथा लोक जनशक्ति पार्टी (पारस गुट) के नेता पशुपति कुमार पारस शामिल हैं।
इनके अलावा, अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल, भाजपा के एसपी सिंह बघेल, शोभा कारंदलाजे, भानू प्रताप सिंह वर्मा, दर्शना जारदोश, मीनाक्षी लेखी, अन्नपूर्णा देवी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, अजय कुमार, चौहान देवूसिंह, भगवंत खूबा, भारती पवार, पंकज चौधरी, शांतनु ठाकुर, मुंजपारा महेंद्रभाई, निशीथ प्रामाणिक, ए नारायणस्वामी, कपिल पाटिल, राजकुमार रंजन सिंह, प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरकार, भागवत कराड, बिश्वेसर टुडू और जॉन बारला भी लोकसभा सदस्य हैं जो राज्य मंत्री बने हैं।