मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते इन दिनों बाढ़ का सिलसिला लगातार जारी है। जिसको लेकर मध्यप्रदेश सरकार भी लगातार मदद में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में बाढ़पीड़ितों के लिए यशोधराजे सिंधिया आगे आई है। उन्होंने ट्वीट कर पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि बाढ़पीड़ितों की सहायता के लिए मैं स्वयं अपने विधानसभा क्षेत्र #शिवपुरी में स्थानीय प्रशासन और मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी के मार्गदर्शन में जुटी हूं। आज पशु पालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग , PHE विभाग, के रैपिड रेस्पॉन्स टीम RRT रथ रवाना किये जो जल भराब बाले क्षेत्रों में जाएंगे और वांछित सहायताएं उपलब्ध कराएंगे।
वहीं अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि शिवपुरी की भीषण बाढ़ आपदा में युद्ध-स्तरीय सहयोग एवं तालमेल के लिए सेना, पुलिस और स्थानीय प्रशासन के प्रति आभारी हूं। यशस्वी मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी ने समय रहते हेलिकॉप्टर एवं अन्य राहत सामग्रियां अगर उपलब्ध न कराई होतीं तो स्थिति बदतर हो जाती। मुख्यमंत्री जी, हृदय से आभारी हूं।