ग्वालियर के चंबल में बाढ़ से काफी तबाही मच गई है. कई लोग बेघर हो गए हैं तो वहीं कई लोगों को काफी पेशानियों का सामना करना पड़ा है. चंबल के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सात अगस्त को ग्वालियर पहुंचेंगे। साथ ही कई कार्यक्रम में भी वे शामिल होंगे.
यहां देखें कमलनाथ के आगमन का पूरा अनुसूची-
– सुबह 9:45 पर ग्वालियर आगमन।
– सुबह 10:00 बजे ग्वालियर से दतिया हवाई दौरा।
-10:40 पर दतिया आगमन।
( स्थानीय जनप्रतिनिधियों , नागरिकों से मुलाकात व मीडिया से चर्चा )
-11:20 पर दतिया से शिवपुरी हवाई दौरा।
-12:00 बजे शिवपुरी आगमन।
( स्थानीय नागरिकों ,जनप्रतिनिधियों से मुलाकात व मीडिया से चर्चा )
-12:20 पर शिवपुरी से श्यौपुर हवाई दौरा।
– 1:00 बजे श्यौपुर आगमन।
( स्थानीय जनप्रतिनिधियो से मुलाकात व मीडिया से चर्चा )
– 2:15 बजे ग्वालियर आगमन।