इंदौर (Indore News) : सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से भंवरकुआं चौराहे से तेजाजी नगर चौराहे के बीच सड़क बनाने की स्वीकृति मिल गई है। बता दे सांसद शंकर लालवानी पिछले 2 सालों से लगातार इस सड़क को बनवाने के लिए प्रयासरत थे। सांसद लालवानी कि इस विषय में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से कई मुलाकात भी हुई थी।
सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस सड़क के बनने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी, आवागमन आसान होगा और ट्रैफिक जाम भी नहीं लगेगा। सांसद लालवानी ने कहा कि इस रोड पर कई महत्वपूर्ण धार्मिक संस्थाएं, आईआईटी, यूनिवर्सिटी और स्कूल है तथा नई कॉलोनियां भी विकसित हो रही है। ऐसे में इस सड़क के बनने से लाखों लोगों को फायदा होगा।
सांसद ने कहा कि ये सड़क कई सालों से पेंडिंग थी और ना ही ये नई बन पाई थी और ना ही इसका चौड़ीकरण हो पाया था। इस सड़क को बनवाने के लिए सांसद लालवानी ना सिर्फ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के सतत संपर्क में रहे बल्कि उन्होंने एमपीईबी से पोल हटाने, नगर निगम से बात कर ड्रैनेज और पानी की लाइन शिफ्ट करने की बात की तथा मुख्यमंत्री कार्यालय से भी संपर्क में थे और वे इस महत्वपूर्ण सड़क की स्वीकृति लाने में कामयाब हुए।