इस मंदिर में भगवान की जगह कुत्ते से लिया जाता है आशीर्वाद, जाने पूरा मामला

Mohit
Published on:

देशभर में कई भव्य मंदिर मौजूद हैं. जहां लाखों भक्त दर्शन के लिए आते रहते हैं. लेकिन आज हम जिस मंदिर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसका वीडियो देखकर आप हैरानी जताएंगे. इस वीडियो में कुछ ऐसा नहीं आ रहा है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का फेवरेट भी बन गया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है एक स्ट्रीट डॉग जिसे आप देख सकते हैं.

इस वीडियो को महाराष्ट्र के अहमदनगर ज़िले के सिद्धिविनायक मंदिर का बताया जा रहा है। आप देख सकते हैं इस वीडियो में स्ट्रीट डॉग मंदिर के प्रवेश द्वार पर बने चबूतरे पर शांति से बैठा हुआ है. वहीँ इस दौरान वह जो लोग दर्शन करके बाहर आ रहे हैं उन्हें अपना पंजा उठाकर आशीर्वाद दे रहा है. वैसे अपने इस व्यवहार के कारण यह कुत्ता अब लोगों के बीच मशहूर हो चुका है. अब इसका वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.

इस वीडियो को अहमदनगर के रहने वाले अरुण लिमडिया ने सबसे पहले अपने फ़ेसबुक पेज पर शेयर किया था लेकिन इसके बाद ये सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त तरीक़े से वायरल होने लगा. अब जो इस वीडियो को देख रहा है हैरानी जता रहा है. वैसे सड़क पर चलने वाले लोगों पर भोंकने वाले स्ट्रीट डॉग का यह अंदाज सभी को भा रहा है. अब सोशल मीडिया पर लोग इस डॉगी की तारीफों के पूल बाँध रहे हैं.