हाल ही में नासा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें ऐसा बताया जा रहा है कि मंगल ग्रह के दक्षिणी ध्रुव पर बर्फ की झील दिखाई दे रही है. इस तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है मानो मंगल ग्रह पर भी धरती की तरह ग्रीनलैंड और अंटार्कटिका की तरफ विशाल मात्रा में बर्फ जमी हुई है.
अब वैज्ञानिकों ने संशय जताते हुए कहा है कि “यह इस बात को लेकर पूरी तरह अभी अभी आश्वस्त नहीं हो सकती है कि तस्वीरों में दिखाई दे रही बर्फ, पानी ही हो.” नासा के वैज्ञानिकों ने अब एक नया खुलासा करते हुए कहा है कि “जब बारीकी से इन तस्वीरों और राडार सिग्नलों की जांच की तो पता चला कि ये चिकनी मिट्टी भी हो सकती है. नए रिसर्च पेपर्स में अब यह दावा किया गया है कि मंगल ग्रह पर मौजूद झीलों को सुखाने में चिकनी मिट्टी का भी बड़ा योगदान हो सकता है.”
मंगल ग्रह के दक्षिणी ध्रुव का अध्ययन कर रहे दुनियाभर के 80 वैज्ञानिक हाल ही में अर्जेंटीना के दक्षिणी तट उशुआइया इलाके में इकट्टा हुए थे. इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन मार्स पोलर साइंस एंड एक्सप्लोरेशन आयोजन मंग्रह ग्रह पर दुनियाभर में किए गए अध्ययनों को एकदूसरे के साथ बांटने के उद्धेश्य से किया गया था.