कोरोना का कहर: तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, 9 लाख के करीब पंहुचा आंकड़ा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 13, 2020
Corona Virus

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ता ही जा रहा है। भारत विश्व के तीसरे सबसे ज्यादा संक्रमण देशों में गिना जाने लगा है। बता दे कि पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस से 28701 संक्रमित लोग मिले है।यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 878,254 हो गई है साथ ही कोरोना वायरस के चपेट में आकर 23174 लोगों ने अपनी जान गावा दी। साथ ही 553471 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके है।उसके साथ ही भारत में कोरोना रिकवरी रेट 63.01 प्रतिशत पर पहुंच गया है। तो वही पाजिटिविटी रेट का दर 13.09 प्रतिशत है।


बता दे की देश का सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है। महाराष्ट्र में कोरोना बहुत तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटो में महाराष्ट्र में 7827 ने मामले सामने आये। इसके साथ ही महाराष्ट्र में ही कोरोना के कुल मरीजो का आंकड़ा 254427 हो चुका है।

भारत की हालत दिन प्रति दिन बिगड़ती ही जा रही है जहाँ पहले हफ़्तों में लाख के पार पारा होता था वही अब दो-तीन दिनों में ही लाख के करीब पारा पहुच जाता है।