फीवर क्लिनिक से 71 हजार से ज्यादा लोगो को हुआ लाभ

Akanksha
Published on:

इंदौर 13 जुलाई, सोमवार ।

कलेक्टर मनीष सिंह के मार्गदर्शन में शहर में 44 फीवर क्लीनिक संचालित हो रही हैं। फिगर क्लिनिको के माध्यम से चिकित्सकीय सुविधा ले चुके व्यक्तियों का आंकड़ा 71 हजार के पार पहुंच चुका है।
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज़ों को इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खोले गए फीवर क्लीनिकों से 12 जुलाई 2020 तक 71 हजार 140 व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं। फीवर क्लीनिक में आये व्यक्तियों में से 137 सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन तथा 1 हजार 727 इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस मरीजों की पहचान हुई।

कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशानुसार फ़ीवर क्लिनिकों का संचालन मई से शुरू किया गया था।
रोज़ाना प्रातः 9 बजे से दोपहर चार बजे तक संचालित हो रही इन क्लिनिकों के माध्यम से 12 जुलाई 2020 तक कुल 1 हजार 777 मरीज़ों को होम आइसोलेट किया गया है। फीवर क्लिनिकों के माध्यम से कोविड- 19 संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों को भी लगातार अस्पताल रेफ़र किया जा रहा है।
जिससे संक्रमण को रोकने मैं सहायता मिल रही है साथ ही संबंधित व्यक्तियों को सही समय पर इलाज भी मिल रहा है। 12 जुलाई 2020 तक कुल 316 संदिग्ध मरीजों को अस्पताल रेफर किया गया है। उल्लेखनीय है कि, कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों का पता लगाने तथा उनका सैंपल लेकर सही उपचार कराने में फीवर क्लिनिको की अहम भूमिका है।