इन्दौर – दिनांक 03 अगस्त 2021- पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में आज दिनांक 03.08.2021 को इन्दौर पुलिस के 22 पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में आयोजित इस समारोह में, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर अरविंद तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर मती मनीषा पाठक सोनी, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अजय बाजपेयी, रक्षित निरीक्षक जय सिंह तोमर की उपस्थिति में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधीकारीगण एफएसएल राऊ के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी विनोद लोहोकरे, सउनि देवीदयाल बघेल, सउनि दिनेश कुमार, सउनि हरजेन्द्र सिंह, सउनि मदन लाल, सउनि मकसूद खान, सउनि मनोहर स्वामी, सउनि रामधार सिंह यादव, सउनि शिवनारायण कटियार, सउनि विजय सिंह चौहान, सउनि विनोद कुमार द्विवेदी, प्रआर. 47 पन्नालाल मालवीय, प्रआर. 394 मती सीमा डाबर, प्रआर. 598 गोपाल शंकर शर्मा, प्रआर. 627 चन्द्रशेखर, प्रआर.935 मोहनलाल लावरे, प्रआर.1032 अनिल अग्निहोत्री, प्रआर. 1772 ब्रजमोहन पाण्डेय, प्रआर.1961 लालसिंह यादव, प्रआर.1993 सुरेश सिंह चौहान, प्रआर.2072 कृष्णदास चतुर्वेदी, प्रआर. 2383 मोहर सिंह, प्रआर. 2384 दयालु प्रसाद सहित उनके परिजन तथा अन्य पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व उपस्थित अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों का शाल, फल व पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत करते हुए, उन्होने जो पुलिस विभाग में अपनी अभिन्न सेवाएं दी गयी है, उसके लिये धन्यवाद दिया गया तथा उनके भविष्य के लिये मंगल कामना की गयी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरविंद तिवारी जी द्वारा उनके द्वारा शुरू की गयी नई पहल के तहत अगले माह सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारियों को भी उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित कर, उनके रिटायरमेंट के एक माह पूर्व ही उन्हें पुलिस सेवा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से मुक्त करते हुए, एक माह के लिये विशेष अवकाश प्रदान किया गया है, जिसमें वह अपने रिटायर्टमेंट के लिये व सेवाकाल के अंतिम अवधि आदि के आवश्यक कार्य कर सके और इन लोगों के कार्याें को सर्वोच्य प्राथमिकता से किया जाएं, ऐसे निर्देश भी दिये गये। उन्होने कहा कि सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, जीवन की इन नई पारी को अपने परिवार के साथ खूब हंसी खुशी के साथ गुजारें साथ ही उन्होनें सभी को ये आश्वासन भी दिया कि, ये पुलिस परिवार अब भी उनका परिवार है, वे जब चाहे यहां आकर अपनी समस्याएं व अपने अनुभव आदि हमसे साझा कर सकते है और साथ ही अपनी उत्कृष्ठ सेवाओं व अनुभव के आधार पर अपने साथीगणों के मार्गदर्शक भी बन सकते है। उपस्थित सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपनी सेवाओं के दौरान के अपने खट्टे-मीठे पलों कों सभी के साथ साझा किया गया और बड़े ही भावविहोर हो अपने साथियों से विदाई ली।