श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के 2 साल पूरे होने जा रहे है। जिससे ठीक 2 दिन पहले पहले केंद्र शासित प्रदेश की राजधानी श्रीनगर के खानयार (शहर) में आतंकवादियों द्वारा आतंकवादी हमला हुआ। वहीं आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी समेत 3 नागरिक घायल हो गए हैं। सेंट्रल कश्मीर के श्रीनगर जिले के सिराज खानयार में एक राजनीतिक दल के नेता की पुलिस सुरक्षा पार्टी पर आतंकवादियों ने आतंकी हमला कर दिया। वहीं अब हमले के बाद पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि, यह आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त को अनुच्छेद-370 हटने के 2 साल पूरा होने से पहले हुआ है।
साथ ही एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि खानयार में आतंकवादियों की ओर से पुलिस दल पर हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी और दो नागरिक घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिपाही के पेट में गोली लगी है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनुच्छेद-370 के खात्मे के 2 साल पूरे होने से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में शनिवार को सेना और पुलिस के जवानों ने दक्षिणी कश्मीर के अंवतीपोरा में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था।
इनमें से एक आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर का भतीजा मोहम्मद इस्माइल उर्फ लंबू भी शामिल था। बता दें कि, इस्माइल उर्फ लंबू आईईडी एक्सपर्ट था। वह लथपोरा पुलवामा हमले की साजिश में शामिल था और एनआईए की चार्जशीट में उसका भी नाम था। कई आतंकी हमलों में भी उसका हाथ था।