ताई की मदद से मध्य प्रदेश लौटे यूएई में फंसे लोग

Akanksha
Published on:

इंदौर: भारत के ह्रदय स्थल मध्य प्रदेश के हज़ारों लोग इस कोरोना रूपी वैश्विक महामारी के कारण कई महीनों से दुबई, संयुक्त राज्य अमीरात ( यू ए ई) में फँसे हुए थे ।
इसमें बेरोज़गार हो चुके युवक एवं मज़दूर, गर्भवती महिलाएँ , मेडिकल आपदा से प्रभावित हुए लोग और कई ऐसे लोग जिनके नज़दीकी परिजनों का निधन हो गया था, शामिल थे।

अन्य राज्यों के लिये वन्देभारत मिशन के अंतर्गत क़रीब ४०० से अधिक हवाई जहाज़ देश के विभिन्न हिस्सों के लिये चली लेकिन उसमें मध्यप्रदेश के लिये एक भी जहाज़ नहीं था, परिणामस्वरूप हालात बद से बदतर होते जा रहे थे ।

दुबई निवासी अजय कासलीवाल ने यह मामला ताई सुमित्रा महाजन के संज्ञान में लाया तो उन्होंने इस मामले को विस्तार से समझकर तुरंत केन्द्र सरकार में संबंधित मंत्रालयो से बातचीत शुरू की । ये एक बहुत ही कठिन प्रक्रिया थी जिसको उन्होंने अपने प्रयासों से शीघ्रातिशीघ्र आगे पहुँचाया ।

भारत सरकार में उड्डयन मंत्री माननीय हर्षदीप पुरी ने मामले की गंभीरता जानकर मात्र तीन दिन में शारजाह – इंदौर हवाई जहाज़ की संपूर्ण स्वीकृति वंदे-भारत मिशन के तहत प्रदान की ।

इस पूरे मिशन में आदरणीय ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यालय से भी हर संभव मदद मिली और उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार के माननीय मंत्री  तुलसीराम सिलावट को राज्य समन्वय की ज़िम्मेदारी सौंपी जिसके तहत मध्यप्रदेश के अन्य ज़िलों के लोगों को इंदौर से सुरक्षित उनके घर पर पहुँचाना था ।

यू ए ई मे स्थित भारतीय दूतावास के राजदूत महामहिम पवन कपूर के निर्देशानुसार एक कोर समिति का गठन किया जिसमें इंदौर के नीलेश जैन, प्रेम भाटिया ,पारुल कासलीवाल , हरीश मिश्रा , जितेंद्र वैद्य, संजय जैन और चंदू भाटिया थे जिन्होंने मिलकर इस पूरे मिशन का ज़िम्मा उठाया ताकि सभी ज़रूरतमंद यात्री सकुशल अपने गृह राज्य मध्यप्रदेश में घर पहुँच सके ।

इस हवाई जहाज़ से यात्रा करने वाले बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं एवं अकेली यात्रा कर रही महिलाओं की सहायता करने के लिए सह-यात्रियों में से ही कुछ कार्यकर्ताओं की एक टीम गठित की गई ।

शारजाह हवाई अड्डे पर पर राजीव भार्गव ने सभी यात्रियों के लिए भोजन के पैकेट वितरित किए ।

एयर इंडिया में कार्यरत इंदौर का पायलट बेटा सुनीत भार्गव ही इस जहाज़ को शारजाह से लेकर उड़ा और सभी को सुरक्षित इंदौर पहुँचाया ।
प्रायवेट चार्टर हवाई जहाज़ की तुलना में लगभग आधी क़ीमत में इस जहाज़ की टिकट उपलब्ध हो सकी ।

बड़ी संख्या में बोहरा समाज के लोग भी इस विमान से यात्रा करते हुए इंदौर पहुँचे ।

इंदौर में रविवार को संपूर्ण लाकडाउन को ध्यान में रखते हुए इंदौर हवाईअड्डे पर भी सभी यात्रियों के लिए भोजन की व्यस्वस्था की गयी थी ।

सभी के अथक प्रयासों से यह मिशन सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया ।

सकुशल लोगों ने इंदौर पहुँचकर संयुक्त राज्य अमीरात ( यू ए ई) सरकार एवं वहाँ स्थित भारतीय दूतावास, भारत सरकार ,मध्यप्रदेश सरकार और कोर समिति के सभी सदस्यों को तहेदिल से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया ।

इस पूरे मिशन के मीडिया प्रभार का काम दुबई के भाटिया ने सम्भाला ।