MP News: अब नहीं बक्शे जाएंगे अवैध शराब के तस्कर, मिलेगी मौत की सजा!

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 3, 2021

मध्यप्रदेश: प्रदेश में अब अवैध शराब बेचने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसको लेकर मध्यप्रदेश सरकार काफी ज्यादा सख्त हो गई है। बताया जा रहा है कि शिवराज सरकार ने ये फैसला लिया है कि अब अवैध शराब से यदि किसी की जान जाती है तो आरोपी को आजीवन कारावास या मृत्युदंड दिया जाएगा। हालांकि इसके लिए पहले अधिकतम 10 साल की सज़ा का प्रावधान था। वहीं जुर्माने की रकम को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।


जानकारी के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। इसको लेकर एक बिल विधानसभा के इसी सत्र में लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि हाल ही में मंदसौर के अलग-अलग इलाकों में जहरीली शराब से लगभग 8 लोगों की मौत के बाद मध्यप्रदेश सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी। ऐसे में सरकार के चौथे कार्यकाल के चलते करीब डेढ़ साल में अवैध शराब के सेवन से 40 से ज्यादा लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।

जिसको देखते हुए अब सरकार ने इस पर फैसला लेते हुए कहा है कि अब अवैध शराब से यदि किसी की जान जाती है तो आरोपी को आजीवन कारावास या मृत्युदंड दिया जाएगा। बता दे, मंदसौर में हाल ही में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद कांग्रेस ने सरकार को जमकर घेरा था। बताया जा रहा है कि जहरीली शराब से मौत की वजह से शिवराज सरकार को आलोचनाएं झेलनी पड़ी थीं। ऐसे में अब इसे लेकर कठोर कानून बनाने की तैयारी कर ली है।