SC का फैसला- पद्मनाभस्वामी मंदिर मामले में त्रावणकोर शाही परिवार के अधिकारों को रखा बरकरार

Akanksha
Published on:

कभी अध्यात्मिक सांस्कृतिक आर्थिक समृद्धि का स्रोत रहे केरल के पद्मनाभस्वामी मन्दिर के प्रशासन में अब सुप्रीमकोर्ट द्वारा त्रावणकोर शाही परिवार के अधिकारों को बरकरार रखा गया है। शाहीपरिवार ने ही मन्दिर का पुनर्निर्माण 18वी सदी में कराया था। परंपरा का अनुसरण करते हुए त्रावणकोर का शाही परिवार मंदिर से जुड़ा रहा किन्तु केरल की सरकार ने इस पर आधिपत्य कर लिया। ज्ञातत्व है कि वर्ष 2016 में मंदिर से लगभग 200 करोड़ का सोना सरकार की नाक के नीचे चोरी हो गया।
देश की सर्वोच्च न्यायालय ने पीढ़ियों से इस मंदिर को आध्यात्मिक उन्नयन के लिए कार्य कर रहे परिवार के लिए आज यह निर्णय दे दिया! #Padmanabhaswamytempl