Indore Vaccination : अब तक 1,844 गर्भवती महिलाओं का वैक्सीनेशन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 2, 2021

इंदौर (Indore Vaccination) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि, 1844 गर्भवती महिलाओं ने अभी तक वैक्सीनेशन कराया जा चुका है तथा प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं का वेक्सीनेशन किया जा रहा है वेक्सीनेशन अन्य टीकाकरण अनुसार पूर्ण रुप से सुरक्षित है।


इसके लिये प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को गर्भवति महिलाओं को आॅन स्पाॅट रजिस्ट्रेशन किया जाकर 05 विशेष केन्द्र जिसके अंतर्गत एम.वाय. हास्पिटल, पीसी सेठी हास्पिटल, बाणगंगा हास्पिटल, नंदानगर प्रसुति केन्द्र एवं मांगीलाल चुरिया हास्पिटल बनाये गये है।

गर्भवती महिलाये यहाँ पर प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को वेक्सीनेशन करा सकती है। आयुक्त सुश्री पाल ने गर्भवती महिलाओं से अपील की है कि, यह वेक्सीनेशन अन्य टीकाकरण अनुसार पूर्ण रुप से सुरक्षित है। अपनी एवं परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड टीका अवश्य लगाये।