विभागों के बंटवारे में भी दिखा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दबदबा

Mohit
Updated on:
Narottam Mishra

भोपाल : महीनों के इंतेजार के बाद अब मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार में मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिये गए है । विभागों के बंटवारे में भी दिखा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दबदबा। 4 विभागों के मंत्री बनने के बाद सरकार में फिर दिखाई अपनी ताकत। गृह, जेल,संसदीय कार्य और विधि विधाई मंत्री बनने के बाद सबसे ज्यादा विभागों के मंत्री बने नरोत्तम मिश्रा।  अपने समर्थकों को भी दिलाया मंत्री मंडल में महत्वपूर्ण विभाग। एंदल सिंह कंसाना पीएचई, बिसाहूलाल सिंह खाद्य एवं आपूर्ति,, हरदीप सिंह डंग, को मिले पर्यावरण एवं नवीकरणीय ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण विभाग।। तीनों मंत्रियों को बीजेपी में नरोत्तम मिश्रा ने कराया था शामिल। मुख्यमंत्री के बाद सरकार में सबसे पावरफुल मंत्री बने नरोत्तम मिश्रा।