नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने आज टोक्यो ओलंपिक में भारत को गौरान्वित किया है। आज पीवी सिंधु ने ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। सिंधु ने चीनी खिलाड़ी बिंग जियाओ को सीधे सेटों में हराकर इतिहास भी रच दिया है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर सिंधु छा गई हर जगह सिंधु की तारीफ हो रही है। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सिंधु को जीत पर बधाई दी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु को फोन कर बधाई दी। वहीं सिंधु ने जीत से अभिभूत सिंधु ने बयान जारी कर कहा कि वर्षों की कड़ी मेहनत रंग लाई।
आपको बता दें कि, पीवी सिंधु दो ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी भी बन गई हैं। इससे पहले सिंधु ने 2016 में रियो ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम किया था। सिंधु का यह लगातार दूसरा ओलंपिक मेडल है। सिंधु के पदक के साथ ही भारत की झोली में भी दूसरा मेडल आ गया है। इससे पहले सुशील कुमार ने दो ओलंपिक पदक जीते थे।
पीएम मोदी ने सिंधु से की बात
पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीवी सिंधु से बात की और टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई दी। पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘हम सभी पीवी सिंधु के शानदार प्रदर्शन से खुश हैं। वह भारत का गौरव है और उत्कृष्ट ओलंपिक खिलाड़ियों में से एक है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सिंधु के कांस्य पदक जीतने पर कहा कि, पीवी सिंधु दो ओलंपिक में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। सिंधु ने निरंतरता, समर्पण व उत्कृष्टता की मिसाल पेश की है। देश का मान बढ़ाने के लिए मेरी ओर से उन्हें बधाई।
सिंधु ने किया ट्वीट
सिंधु ने ट्वीटर पर कहा कि, ‘मैं खुशी से अभिभूत हूं। वर्षों से कड़ी मेहनत कर रही थी। मैं सोचती हूं कि मैंने अच्छा खेला। मेरे मन में कई भावनाएं उमड़ रहीं हैं। क्या कांस्य पदक जीतने पर मुझे खुश होना चाहिए या इस बात के लिए दुखी होना चाहिए कि मैंने फाइनल में खेलने का मौका खो दिया।’ सिंधु ने कहा, ‘मेरे परिवार ने मेरे लिए काफी परिश्रम किया और बहुत प्रयास किए, जिसके लिए मैं उनकी आभारी हूं। भारतीय प्रशंसकों ने काफी स्नेह व समर्थन दर्शाया है, इसके लिए मैं प्रत्येक व्यक्ति की आभारी हूं।’