जबलपुर: मध्यप्रदेश में लगातार फर्जी पत्रकार पकड़ाएं जा रहे हैं। ऐसे में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई कल की गई है। बताया जा रहा है कि पत्रकारिता की आड़ में कुछ लोग लोगों को ब्लैकमेल करते थे। पत्रकार पकड़ाएं है उनमें शामिल है अंकित श्रीवास्तव उर्फ अन्ना ,बादल पटेल, कोमल पटेल, बबला थोराट, प्रेम सिंह लोधी।
वहीं कल 4 पत्रकार पहले पकड़ा चुके थे। इन सबको मिला कर अब तक कुल 9 पत्रकारों की गिरफ़्तारी हो चुकी हैं। आपको बता दे, कल फ़र्ज़ी पत्रकार जे पी सिंह , संतोष जैन , अरुण गुप्ता और विवेक मिश्रा गिरफ्तार हुए थे। बीते चार सालों से लगातार गिरोह सक्रिय था। ऐसे में एसडीएम और तहसीलदार को हनी ट्रैप में फँसाने से लेकर गाँव के सरपंच से पैसे ऐठने तक का काम करते थे।
ऐसा काम वह नामी गिरामी न्यूज़ चैनल के हुबहू माइक आईडी बनाकर करते थे और लोगों को ब्लैकमेल करते थे। हाल ही में इस फ़र्ज़ी गैंग ने महिलाओं को ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी। जिसके बाद इस मामले को लेकर मदन महल थाना पुलिस ने कार्यवाही की। इसके बाद ही इन सभी पत्रकारों के नाम सामने आए है।