Indore News : सांसद लालवानी ने की केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री से PGI खोलने की मांग

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर में पोस्‍ट ग्रैजुएट इंस्‍टीट्यूट फॉर मेडिकल रिसर्च (पीजीआई) खोलने की मांग की है। सांसद लालवानी ने केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की और उन्‍हें बताया कि इंदौर पर आसपास की बड़ी आबादी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के लिए निर्भर है। सांसद लालवानी ने इंदौर पर स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी निर्भरता के बारे में विस्‍तार से बताया और कहा कि इंदौर में पीजीआई होना आवश्‍यक है।सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि ‘मा.केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जी से मुलाकात हुई और इंदौर के हेल्‍थ इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर विस्‍तृत बात हुई है। मैंने इंदौर के लिए पीजीआई की मांग की है जिस पर मंत्री जी ने विचार करने का आश्‍वासन दिया है।’सांसद शंकर लालवानी इंदौर में पोस्‍ट ग्रैजुएट इंस्‍टीट्यूट फॉर मेडिकल रिसर्च (पीजीआई) के लिए प्रयासरत है। पीजीआई के होने से इंदौर के डॉक्‍टरों को उच्‍च अध्‍ययन के लिए शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही, रिसर्च इंस्‍टीट्यूट के शुरू होने से इंदौर में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं का स्तर भी बेहतर होगा।