तुर्की: 60 जगह में आग का प्रचंड, लोगों के बीच दहशत का माहौल

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। तुर्की में आग का प्रचंड चल रहा है जिसकी वजह से लोगों के बीच दहशत का माहौल है। वहीं पर्यटन के लिए प्रसिद्ध इस देश की आग को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार ‘Turkey Is Burning’ और ‘Pray For Turkey’ हैशटैग के साथ लोग भयावह तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहे है। वहीं सोशल मीडिया के मुताबिक तुर्की के 30 जिलों के 60 जगहों पर जंगल की आग लगी है। साथ ही इस भयानक जंगली आग की वजह से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोगों, पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

वहीं आपको बता दें कि, जंगल की आग से निकले धुएं से पूरे तुर्की का आसमान धुएं से ढक गया है। 6 प्रांतों के 20 स्थानों पर फायरफाइटर्स लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं तुर्की का भूमध्यसागर से सटा इलाका और दक्षिणी हिस्सा आग से ज्यादा प्रभावित है। बता दें कि, पिछले 24 घंटों में तेज हवाओं की वजह से आग 40 और जगहों पर फैल गई, जिसे स्थानीय लोग और प्रशासन मिलकर बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

कृषि और वन मंत्री बेकिर पाकदेमिरिली ने कहा कि अभी यह कहना बेवकूफी होगा कि हमने आग पर काबू पा लिया है। लेकिन हमारे लोग और फायरफाइटर्स लगातार बहादुरी से इस आपदा का सामना कर रहे हैं। जिसे जहां मौका मिल रहा है, वह आग बुझाने के लिए प्रयास कर रहा है, या फिर उसे रोकने का। आग से अंतालया प्रांत के मानवगत और अकेसकी इलाकों में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है। इस आग की चपेट में आने से एक 82 वर्षीय व्यक्ति और एक दंपत्ति की मौत हो गई।

मरमरिस इलाके में पहाड़ पर जंगलों में लगी आग से हॉलीडे होम्स और होटल्स को खतरा महसूस हुआ तो उन सबको पर्यटकों से खाली करवा दिया गया। 50 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती है और दर्जनों लोग अपने घरों को छोड़कर खुले में रह रहे हैं। इन दोनों इलाकों में 25 से ज्यादा गावों को खाली कराया गया है। सभी पर्यटन स्थलों पर पहाड़ों के किनारे स्थित होटलों और रिजॉर्ट से पर्यटकों को बोट में बिठाकर समुद्री रास्ते से सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया जा रहा है। साथ ही तुर्की की सरकार ने कहा कि जो भी लोग इस आग को लगाने के पीछे जिम्मेदार हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। यह प्रकृति और इंसानियत के खिलाफ एक तरह का हमला है।