जनसहभागिता से पौधरोपण अभियान अंकुर के लिए जिला स्तरीय एवं जनपद स्तरीय समिति गठित

Suruchi
Published on:

अंकुर अभियान के ‍लिये कलेक्टर मनीष ने समिति का गठन किया है। उन्होंने जिले के नागरिकों से वृक्ष लगाने और अभियान में सक्रिय सहभागिता की अपील की है। उल्लेखनीय है कि विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा अंकुर कार्यक्रम – जन सहभागिता से वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया था। अंकुर कार्यक्रम में सहभागिता हेतु गूगल प्ले स्टोर से वायुदूत एप डाऊनलोड कर पंजीयन करना है। सभी से अनुरोध किया गया है कि अधिकतम पौधे रोपण के फोटो वायुदूत ऐप पर अपलोड करें।

प्रतिभागियों को कम से कम एक वृक्ष का रोपण कर पौधे की फोटो एप के माध्यम से अपलोड करना है। रोपण के 30 दिवस पश्चात पुनः उक्त रोपित पौधे के साथ एप पर नवीन फोटो अपलोड करने पर सहभागिता सर्टिफिकेट डाऊनलोड कर सकते हैं। ऐसे रोपित पौधों का स्थानीय वेरिफायर सत्यापन करेंगे। तदुपरांत जिले की कुल प्रविष्टियों में से विजेता का चयन किया जाएगा। विजेता को वृक्ष वीर और वृक्ष वीरांगना के रूप में जाना जाएगा। मुख्यमंत्री जी द्वारा इन विजेताओं को प्राण वायु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। विजेताओं में 50 प्रतिशत महिला, 50 प्रतिशत पुरूष, 50 प्रतिशत शहरी तथा 50 प्रतिशत ग्रामीण मापदंड रहेगा। समस्त को सहभागिता सर्टिफिकेट मिलेगा।

इस अभियान का इंदौर जिले में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। अभियान के क्रियान्वयन में आज दिनांक तक इंदौर जिला प्रथम तीन जिलों में शामिल है। इंदौर जिले में गत जून माह से शुरू हुए इस अभियान के अन्तर्गत अब तक 13 हजार 266 पौधों का रोपण हो चुका है। इंदौर के साथ ही बुरहानपुर तथा शिवपुरी प्रथम तीन जिलों में शामिल है। अंकुर अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के लिये अभियान समिति राज्य के हरित क्षेत्र में वृद्धि एवं पर्यावरण संरक्षण में जनसहभागिता के माध्यम से व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा अंकुर कार्यक्रम लांच किया गया है। इंदौर जिले में इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के लिये कलेक्टर मनीष सिंह ने जिला स्तरीय अभियान समिति का गठन किया है।

कलेक्टर इस अभियान समिति के अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सदस्य सचिव हैं। आयुक्त नगर पालिक निगम, वनमण्डलाधिकारी, उपसंचालक कृषि, उपसंचालक उद्यानिकी, प्राचार्य माता जीजाबाई शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, जिला समन्वयक जनअभियान परिषद, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, उप पंजीयक सहकारिता, उप संचालक जनसम्पर्क तथा परियोजना अधिकारी मनरेगा इस समिति के सदस्य बनाये गये हैं।

जिले की जनपद पंचायतों और नगर पंचायतों में अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के लिये उपखण्ड स्तरीय अभियान समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सदस्य सचिव हैं। अनुविभागीय अधिकारी वन, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, उद्यान अधीक्षक, प्राचार्य स्थानीय शासकीय महाविद्यालय, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान, विकासखण्ड समन्वयक जनअभियान परिषद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास और ब्लाक मैनेजर आजीविका मिशन उपखण्ड स्तरीय अभियान समिति के सदस्य हैं।