कोरोना महामारी में सोनू सूद ने की थी लाखों लोगों की मदद, आज जन्मदिन पर मिल रही ढेरों बधाईयां

Mohit
Published on:

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने पुरे देशभर में न सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि नेक कामों से भी पहचान बनाई है. कोरोना महामारी के बड़े संकट में उन्होंने कई लोगों की मदद की है. किसी को लॉकडाउन के बीच घर पहुंचा कर तो किसी को कोरोना काल में अस्पताल में जगह दिलाकर लोगों की मदद की. अब सोनू सूद ने अपने बर्थडे पर भी अपने बड़े दिल का परिचय दिया है. अपने बर्थडे के मौके पर सोनू सूद ने अपने दिल की एक ऐसी बात शेयर की है, जिसे जानने के बाद कोई भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा.

सोनू सूद ने अपने जन्मदिन के मौके पर छात्रों के लिए स्कॉलरशिप और मरीजों के लिए बेड की ख्वाहिश जाहिर की है. सोनू सूद कहते हैं- ‘यह बहुत बड़ी बात है, मैं अपने प्रशंसकों और देश की जनता के द्वारा बरसाए जा रहे प्यार को देखकर बेहद खुश हूं. लोगों की मदद करते हुए मैंने जो कैंपेन शुरू किया, वह किसी एक गांव या राज्य पर केंद्रित नहीं है, यह पूरे देश के लिए है. मैं इसे और बड़ा करना चाहता हूं.’