Indore News : पिंजरे से बाहर आते ही ब्लैक टाइगर ने मचाई धूम, देखें PHOTOS

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर :  आज अन्तर्राष्ट्रीय टायगर दिवस के अवसर पर इन्दौर के चिडियाघर में आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल की उपस्थित में नंदनकान जू उडिसा से लाये गये ब्लेक टायगर को दर्शकों को देखने हेतु पिंजरे से बाडे में छोडा गया। विदित हो कि, निगम प्रशासन द्वारा उड़िसा के नंदनकान जू से लगभग डेढ माह पूर्व ब्लेक और व्हाईट टायगर लाया गया था।आज अन्तर्राष्ट्रीय टायगर दिवस के अवसर पर ब्लेक टायगर को पिंजरे से बाडे में छोडा गया, ब्लेक टायगर पिंजरे से निकलते ही बाडे में स्थित कुण्ड में नहाया और पुरे बाडे में घुमकर बाडे का मुआयना करता देखा गया। इस मौके पर जू प्रभारी, डॉ. उत्तम यादव, सहायक यंत्री श्री आर एस देवडा एवं बडी संख्या में दर्शक उपस्थित थें।