उज्जैन 26 जुलाई। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 26 जुलाई की प्रात: तक जिले की महिदपुर तहसील में सर्वाधिक वर्षा 257 मिमी दर्ज की गई है। इस दौरान सबसे कम वर्षा बड़नगर तहसील में 30 मिमी वर्षा हुई है। इस दौरान उज्जैन तहसील में 50, घट्टिया में 135, खाचरौद 98, नागदा में 145, झारड़ा में 188 और तराना तहसील में 68 मिमी वर्षा हुई है। इस प्रकार अभी तक जिले में औसत 480 मिमी वर्षा हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 354 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले में अभी तक उज्जैन तहसील में 329 मिमी, घट्टिया में 510, खाचरौद में 454, नागदा में 510, बड़नगर में 505, महिदपुर में 597, झारड़ा में 602 और तराना तहसील में 333 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 361 मिमी, घट्टिया में 271, खाचरौद में 348, नागदा में 415, बड़नगर में 366, महिदपुर में 255 और तराना तहसील में 462 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।