उज्जैन 25 जुलाई। कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति आशीष सिंह ने बताया कि श्रावण एवं भादौ मास में प्रत्येक सोमवार को सुबह 5 बजे से 11 बजे तक एवम शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक प्रीबुकिंग से ही दर्शन होंगे। इस अवधि में 250 रुपये वाले विशेष दर्शन भी बन्द रहेंगे। इसी तरह मंगलवार 27 जुलाई से सम्पूर्ण श्रावण एवं भादौ मास में प्रीबुकिंग स्लॉट में दर्शनार्थियों की संख्या 3.5 हजार से बढ़ाकर 5 हजार की जायेगी व सामान्य दर्शन व विशेष दर्शन प्रातः 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक होंगे ।
श्रावण-भादौ मास के प्रत्येक सोमवार को मन्दिर आने-जाने के सभी मार्ग बन्द रहेंगे
श्रावण-भादौ मास के प्रत्येक सोमवार को प्रात: 11 बजे से शाम 7 बजे तक मन्दिर आने-जाने के मार्ग बन्द कर दिये जायेंगे। कोविड प्रोटोकाल के तहत तय किये गये नवीन सवारी मार्ग पर भी धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किये गये हैं। इसके तहत आमजन के सवारी मार्ग पर एकत्रित होने पर रोक लगाई गई है।