मध्यप्रदेश में भारी बारिश की भविष्यवाणी, अब तक इन इलाकों में गिर चुका इतना पानी

Ayushi
Published on:
heavy rain

मध्य प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि बीते दिन ही राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। वहीं इंदौर में भी सुबह से बारिश का सिलसिला जारी रहा। ऐसे में मौसम विभाग की मानें तो तेज बारिश का ये सिलसिला शनिवार और रविवार को भी जारी रहेगा।

बता दे, मौसम विभाग ने खासतौर से मध्य प्रदेश के भोपाल और नर्मदा पुरम संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में हल्की बारिश के साथ तेज बौछारें गिर सकती हैं। ऐसे में विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से तेज बारिश हो रही है।

कहां कितनी बारिश –

जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के चलते देश के ज्यादातर इलाकों में नदी-नाले उफान पर आ गए। ऐसे में अब तक बैतूल के भैंसदेही में 11 इंच बारिश हुई वहीं होशंगाबाद के सुहागपुर में 8 इंच बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा राजधानी भोपाल में भी 2 इंच से ज्यादा पानी बरसा है। बता दे, जुलाई के पूरे महीने में राजधानी भोपाल में जितनी बारिश नहीं हुई उतनी अकेले शुक्रवार को हुई। ऐसे में इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी है।