आज इस दोड़ते भागते समय में जहां लोगों को करियर के चक्कर में अपने परिवार तक के लिए समय नहीं है। वही वॉट्सऐप (WhatsApp) आज लोगों की डेली लाइफ का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। वहीं इन दिनों वॉट्सऐप को लेकर काफी ज्यादा चर्चाएं चल रही हैं। वॉट्सऐप ने अपने यूजर को एक नायाब तोहफा दिया है। दरअसल, इस फीचर के तहत यूज़र चल रही ग्रुप वीडियो और ग्रुप वॉइस कॉल को जॉइन कर सकते हैं।
कई बार ऐसा होता है कि हमें ग्रुप वीडियो/वॉइस की आई कॉल मिस हो जाती है और हमें उस कॉल के मेंबर से खुद को फिर से ऐड करने के लिए कहना पड़ता है, लेकिन इस नए फीचर ने यह परेशानी दूर कर दी हैं। अब मिस्ड कॉल को यूज़र अपने हिसाब से जॉइन कर सकेंगे। इसके अलावा जब तक कॉल चल रही है तब तक यूज़र कॉल को ड्रॉप और जॉइन कर सकते हैं।
इसके अलावा वॉट्सऐप ने नई कॉल इन्फो स्क्रीन भी क्रिएट किया है, जिससे यूज़र ये देख सकेंगे कि कॉल के लिए किन-किन लोगों को इन्वाइट किया गया है, जिन्होंने कॉल जॉइन नहीं किया है। साथ ही यूज़र कॉल के एक्टिव पार्टिसिपेंट्स को भी कॉल इन्फॉर्मेशन स्क्रीन से ही देख सकेंगे।