विवादों में करीना की प्रेग्नेंसी बुक, बाइबिल शब्द हटाने की हो रही मांग

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 20, 2021

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान यूं तो सुर्खियों में शुमार रहती है लेकिन इस बार वो कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो गई है। दरअसल, हाल ही में करीना कपूर खान की ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ लॉन्च हुई है। इसको लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं। करीना अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।

वहीं करीना ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है जिसको लेकर वह सुर्ख़ियों में बनी हुई है। अब बात करें उनकी किताब की तो उन्होंने उनकी प्रेग्नेंसी के अनुभवों पर एक किताब लिखी है। जो इन दिनों विवादों में घिरी हुई है। करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी पर बुक लिखी है जिसका नाम है ‘प्रेग्नेंसी बाइबिल’ है। ऐसे में जबलपुर में ईसाई समाज ने किताब का नाम बदलने की मांग करते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज करने का ज्ञापन दिया है।

बताया जा रहा है कि ईसाई समाज ने एक्ट्रेस द्वारा अपनी पुस्तक का नाम ‘प्रेगनेंसी बाइबिल’ रखने को लेकर विरोध जताया है। ऐसे में सर्व ईसाई समाज ने मामले को लेकर जबलपुर के ओमती थाने में लिखित शिकायत दी है और आरोप लगाया कि पुस्तक के शीर्षक से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत करने की कोशिश की गई है।

बता दे, ज्ञापन में ईसाई समुदाय ने लिखा है कि करीना कपूर ने अपनी गर्भावस्था पर एक किताब लिखी है जिसका नाम है करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबिल। हम मस्ती का समाज विरोध करते हुए उनके इस काम की निंदा करते हैं। इन्होंने हमारे धार्मिक ग्रंथ बाइबिल को अपने किताब के नाम में जोड़कर हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर हमें आहत किया है। हम मांग करते हैं कि इस पुस्तक से बाइबिल शब्द हटाया जाए और एफआईआर दर्ज की जाए।