सोशल डिस्टेसिंग का पालन ना करने पर और गंदगी पाये जाने पर बड़ी कार्यवाही, पचास हजार का किया स्पॉट फाइन

Share on:

इंदौर 8 जुलाई, 2020
इंदौर में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने, मॉस्क नहीं लगाने तथा कोरोना से बचाव के अन्य एहतियाती उपाय नहीं करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर प्रभावी कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी सिलसिले में आज जिला प्रशासन, नगर निगम और खाद्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही की गई। सोशल डिस्टेसिंग के मापदण्ड़ों का पालन नहीं करने और गंदगी पाये जाने पर उद्योग नगर पालदा स्थित एक फैक्ट्री को सील किया गया तथा 50 हजार रूपये का स्पॉट फाइन वसूल किया गया। साथ ही विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिये गये, जिन्हें जांच के लिये भेजा गया।
कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में एसडीएम मुनीष सिंह सिकरवार, तहसीलदार सुदीप मीणा तथा तहसीलदार ममता पटेल सहित नगर निगम और खाद्य विभाग के अमले द्वारा उद्योग नगर पालदा स्थित एक फैक्ट्री पेपे न्यूट्रिशियन प्रायवेट लिमिटेड की जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया की कंपनी के अधिकांश वर्करों द्वारा मॉस्क नहीं लगाया गया है और कंपनी के कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन किया जा रहा है। अधिकांश जगह गंदगी पाई गई। गंदगी पाये जाने पर नगर निगम की टीम द्वारा 50 हजार रूपये का स्पॉट फाइन किया गया। खाद्य विभाग द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों के 5 नमूने लिये गये। कंपनी में अधिकांश अनियमिताएं पाये जाने के कारण कंपनी को सील किया गया। इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।