पश्चिम बंगाल: 7 सीटों पर होंगे उपचुनाव, ECI ने दिए निर्देश

Akanksha
Published on:
Commission ban

नई दिल्ली। बीते कल यानि शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरीज आफताब ने जिला मतदान अधिकारियों को चिट्ठी लिखी थी। साथ ही उनसे EVM और VVPAT मशीन चेक करने की गुहार भी लगाई थी। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि यह चिट्ठी पश्चिम बंगाल राज्य में होने वाले आगामी उपचुनाव को देखते हुए लिखी गई है। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दक्षिण कोलकाता समेत पांच जिलों के पोलिंग ऑफिसर्स को यह चिट्ठी भेजी है।

आपको बता दें कि, इससे पहले TMC पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग ऑफिस पहुंचा था। इस दौरान उसने पश्चिम बंगाल में उपचुनाव कराए जाने को लेकर सवाल पूछा था। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला अधिकारियों को चिट्ठी के द्वारा कहा कि, ‘मुझे निर्देशित किया गया है कि EVM और VVPAT मशीन के पहले लेवल की जांच पूरी की जाए। जिससे कि प्रदेश में उपचुनाव 2021 कराए जा सकें।’

गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। ये सीटें हैं- जंगीपुर, शमशेरगंज, खर्धा, भवानीपुर, दिनाहाटा, शांतिपुर और गोशाबा की है। हालांकि जंगीपुर और शमशेरगंज विधानसभा सीट पर चुनाव से पहले ही दो उम्मीदवारों की मौत हो गई थी। इनमें से एक उम्मीदवार टीएमसी से थे तो दूसरे कांग्रेस के। जबकि खर्धा और गोशाबा विधानसभा सीट से जीतने वाले टीएमसी प्रत्याशियों की चुनाव पूर्व कोरोना से मौत हो गई थी।

वहीं दूसरी ओर शांतिपुर और दिनाहाटा विधानसभा सीट से जीतने वाले दोनों बीजेपी विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा ही दे दिया था। इसके पीछे की वजह उनकी सांसद सीट थी। ये दोनों नेता- जगन्नाथ सरकार और निसिथ प्रमाणिक अपनी सांसद सीट को बनाए रखना चाहते थे जिसकी वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। निसिथ प्रमाणिक को हाल ही में मोदी कैबिनेट में जगह दी गई है।

चुनाव आयोग के मुताबिक चिट्ठी में EVM और VVPAT मशीन को चेक करने और अन्य तैयारी पूरी करने को कहा गया है। हालांकि उपचुनाव को लेकर अब तक किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई है।