Indore News : व्यापारी बोले- अटाला बाजार का वायरल वीडियो हमारे बाजार का नहीं

Shivani Rathore
Published on:

 इंदौर : सोशल मीडिया पर एक छेड़खानी का वीडियो थाना सर्राफा क्षेत्र के बाजार का वीडियो बताकर वायरल किया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रही इस तरह की पेबर्स ब्लॉक वाली गली थाना सर्राफा क्षेत्र में कहीं भी नहीं है। यह वीडियो कहीं और का हो सकता है इसका थाना सर्राफा क्षेत्र से कोई संबंध नहीं है।साथ ही वीडियो में अधिकांश लोग गर्म कपड़े पहने हुए हैं इससे स्पष्ट है है कि वीडियो पिछले साल ठंड के मौसम का है।

इसके साथ ही इंदौर पुलिस इस तरह के कृत्य की घोर निंदा करती है और इंदौर के आमजन को विश्वास दिलाती है इस तरह की गंदी मानसिकता वालों पर कार्यवाही करने में सक्षम है । भीड़भाड़ वाले बाज़ार में कही भी ऐसी हरकत करता हुआ पाया जाता है उसके सम्बंध में कोई भी व्यक्ति बिना किसी डर के पुलिस को सूचना दे सकता है।

अटाला बाजार के व्यापारियों ने कहा वीडियो हमारे बाजार का नहीं

व्यापारियों ने वायरल वीडियो को लेकर बुलाई बैठक

महिलाओं ने कहा इस बाजार में हमारे साथ कभी नहीं हुई छेड़छाड़ की घटना
एक वायरल वीडियो को लेकर इंदौर के राजबाडा के समीप स्थित निहालपुरा अटाला बाजार के व्यापारियों ने आज एक बैठक बुलाई। व्यापारियों ने कहा कि इस बाजार में कभी भी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं नहीं हुई है। वे इस बात का हमेशा ध्यान रखते हैं। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि उक्त वीडियो को इस बाजार का बताया जा रहा है जबकि यह वीडियो यहां का है जी नहीं । व्यापारियों ने कहा कि वीडियो में दिखाया जा रहा कोई स्थान इस बाजार में नहीं है।

व्यापारियों ने कहा कि इस वीडियो के माध्यम से इस बाजार की छवि को खराब किया जा रहा है। व्यापारियों ने इस मामले में आज एडिशनल एसपी पश्चिम को ज्ञापन देकर कहा है कि वीडियो वायरल करने वाले शरारती तत्वों पर कार्यवाही की जाए। वही इस बाजार में आने वाली महिलाओं ने भी कहा कि आज तक उनके साथ यहां छेड़छाड़ जैसी कोई घटना नहीं हुई ।