इंदौर: आज राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता शर्मा द्वारा उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए वक्तव्य दिया गया है कि हमारे देश के संविधान में सभी को प्रश्न पूछने की आजादी दी गई है एवं सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत देश में कानून भी बनाया गया है ऐसे में यदि किसी छात्रा द्वारा युवा मतदाता की हैसियत से अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि से प्रश्न किया जाता है तो जनप्रतिनिधि को संतोषजनक जवाब देते हुए छात्रा की हौसला अफजाई करना चाहिए परंतु इंदौर के एक कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थकों द्वारा छात्रा के सोशल मीडिया अकाउंट को ट्रोल किया जा रहा है जिसमें छात्रा को धमकाया जा रहा है साथ ही छात्रा को बदनाम करने के लिए अभद्र अनर्गल टिप्पणियां की गई व असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया उक्त कमेंट मंत्री के नजदीक कहे जाने वाले पप्पू शर्मा, प्रणय कुमार ,उमेश प्रजापति, मनोज शर्मा एवं बसंत पांचाल द्वारा किया गया है।
संगीता शर्मा द्वारा कहा गया है कि मध्य प्रदेश में इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हमारे प्रदेश को अन्य राज्यों के सामने शर्मसार करती है प्रदेश को कलंकित करने वाले तथा महिलाओं का सार्वजनिक अपमान करने वाले दोषियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करवाई जाएगी।