Indore: सेवा कार्यों के लिए युवाओं को करेंगे सम्मानित, प्रेस क्लब में आयोजित होगा कार्यक्रम

Akanksha
Published on:

इंदौर। विगत दो साल से हम कोरोना महामारी से लड़ रहे है, इंदौर की जनता ने ऐसी विषम परिस्थिति में (चाहे वो समाज के असहाय वर्ग की मदद हो या अंतरराज्यीय मजदूरों के पलायन के समय सर्वसुविधा उपलब्ध करवाना हो) पूरे देश में मानव सेवा की मिसाल कायम की है। इस विकट दौर में हमारे इंदौर के कई युवा साथियों की भी महती भूमिका रही है, जिन्होंने अपने सामथ्र्य अनुसार जरूरतमंदों तक हरसंभव मदद पहुंचाई और कोरोना से लडऩे के लिए आमजन को जागरूक भी किया। हम ऐसे ही कुछ युवा साथियों को उनके द्वारा की गई मानव सेवा के लिए सम्मानित करने का एक प्रयास कर रहे हैं, जिनमें महिलाएं, युवा समाजसेवी, युवा उद्यमी, मीडियाकर्मी, डॉक्टर, पुलिस, वकील और विभिन्न समाज के नागरिक शामिल हैं, जिन्हें 17 जुलाई 2021 को इंदौर प्रेस क्लब में सुबह 11 बजे आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक तन्खा (राज्यसभा सांसद एवं भारत के पूर्व अतिरिक्त सोलिसिटर जनरल) होंगे एवं इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी विशेष रूप से उपस्थित होंगे। कार्यक्रम पश्चात विवेक तन्खा प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में मीडिया के साथियों से भी चर्चा करेंगे। कार्यक्रम शासन के निर्देशानुसार कोरोना गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किया जाएगा।

विनीत:-

दीपक जोशी (पिंटू), अंशुमान श्रीवास्तव एवं एसजे एसोसिएट, इंदौर, मध्य प्रदेश