मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। इस रिजल्ट को मपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर चेक किया जा सकता है। आपको बता दे, कोरोना के कारण 10वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। जिसका रिजल्ट आज घोषित किया गया है। बता दे, मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने आज सौ फीसदी पास प्रतिशत के साथ 10वीं का रिजल्ट घोषित किया गया है। ऐसे में इस बार मेरिट सूची नहीं जारी की गई है। इस बार कक्षा 10वीं की परीक्षा में पहली बार न तो कोई छात्र फेल किया गया और न ही किसी छात्र- छात्राओं को सप्लीमेंट्री दी गई है।
MP Board 10th Result: एमपीबीएसई इन तीन वेबसाइट्स पर जारी करेगा परिणाम –
mpbse.nic.in
mpresults.nic.in
mpbse.mponline.gov.in
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार माध्यमिक शिक्षा मंडल में सिंगल क्लिक से कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर रहे हैं। https://t.co/XE169QJofB
— Jansampark MP (@JansamparkMP) July 14, 2021
इन पांच स्टेप में चेक करें रिजल्ट –
सबसे पहले विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं
होम पेज पर दिए गए परीक्षा रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
अब एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
यहां रोल नंबर आदि डालकर रिजल्ट चेक करें.
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
ऐसे तैयार हुआ रिजल्ट –
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने छात्र-छात्राओं का 10वीं का रिजल्ट मिड टर्म परीक्षा, यूनिट टेस्ट व इंटर्नल एसेसमेंट में मिले नंबर के आधार पर तैयार किया गया है। ऐसे में बोर्ड ने 50-30-20 का फार्मूला अपनाया है इसका मतलब बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने में 50 फीसटी वेटेज प्री-बोर्ड के नंबरों को दिया है साथ ही 30 फीसदी यूनिट टेस्ट और 20 फीसदी नंबर इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर दिए गए हैं।