राज्यों में बारिश बन रही आफत, बिजली गिरने से द्वारिकाधीश मंदिर का झंडा फटा

Akanksha
Published on:

गांधीनगर। मानसून का सीजन शुरू हो गया है जिसके चलते गर्मी से राहत मिलना भी शुरू हो गया है। लेकिन इस राहत के साथ-साथ बादल फटना, बिजली चमकने जैसी घटनाओं ने जगह लेना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि, गुजरात की धार्मिक नगरी द्वारिका में भगवान कृष्ण के मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरी है। द्वारिकाधीश मंदिर में भारी बारिश के बीच अचानक गिरी आकाशीय बिजली की वजह से वहां मौजूद लोग डर गए। हालांकि राहत की बात यह है कि, किसी भी तरह का किसी को नुकसान नहीं हुआ है और न ही मंदिर को कोई नुकसान पहुंचा। लेकिन इस बिजली से मंदिर का ध्वजदंड भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

फैट गया मंदिर का झंडा

आज द्वारिका में भगवान कृष्ण के मंदिर पर बिजली गिरने से मंदिर का झंडा फट गया है। आपको बता दें कि, द्वारिका में दोपहर से ही भीषण बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग की माने तो अभी तक 2 इंच से ज्यादा बारिश द्वारिका में दर्ज की जा चुकी है। वहीं अब आकाशीय बिजली गिरने की वजह से आसपास के लोगों में काफी डर बना हुआ है। आपको बता दें कि, यह बिजली आज यानि मंगलवार को करीब दोपहर 2 बजे गिरी है। वहीं द्वारिका के जिलाधिकारी ने एनडी भेटारिया ने कहा कि दो से ढाई बजे के बीच बादल गरजने के साथ तेज बारिश की शुरुआत हुई। इसी बीच बारिश के साथ बिजली गिरी है। बिजली द्वारिकाधीश मंदिर के ध्वजदंड पर गिरी, जिसकी वजह से ध्वजा फटने के साथ-साथ ध्वजदंड भी क्षतिग्रस्त हुआ।

गृहमंत्री ने मंदिर प्रशासन से की बात

द्वारिकाधीश मंदिर पर बिजली गिरने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने मंदिर प्रशासन से बातचीत की। साथ ही गृहमंत्री ने मंदिर को हुए नुकसान के बारे में भी जानकारी ली। आपको बता दें कि, ध्वजदंड और ध्वज के अलावा मंदिर को किसी भी तरह की क्षति नहीं पहुंची है। जो की एक बहुत राहत की बात है। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह द्वारिकाधीश की कृपा है, तभी आकाशीय बिजली गिरने से भी मंदिर को नुकसान नहीं पहुंचा। मंदिर पर बिजली गिरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

आफत बनी बारिश

धीरे-धीरे अब बारिश राज्यों में दस्तक देने लगी है जिसके चलते आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान में बिजली गिरने से 73 लोगों की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने से 41 लोगो की जान जा चुकी है। वहीं राजस्थान में 20, मध्य प्रदेश में भी करीब 11 लोग आकाशीय बिजली की वजह से जान गंवा चुके हैं।