पंजाब : सिख समाज की मांग पर 48 घण्टे के अंदर मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपलब्ध करवाई ग्वालियर से अमृतसर की फ्लाइट। स्पाइसजेट के बाद अब इंडिगो ने ग्वालियर से हवाई सेवा शुरू करने में रुचि दिखाई है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के अफसरों से पूछा है कि ग्वालियर एयरपोर्ट पर एक समय में कितनी फ्लाइट पार्क हो सकती हैं।
जिस पर एयरपोर्ट प्रबंधन ने जानकारी दी है कि एक बार में दो फ्लाइट पार्क की जा सकती हैं। बताया जा रहा है कि वर्तमान 7 शहरों के लिए चलनी वाली फ्लाइट को अच्छा रिस्पांस मिला तो ग्वालियर से चंडीगढ़, अमृतसर, गोवा, इंदौर, सूरत के लिए फ्लाइट चल सकती है। इसके लिए इंडिगो सर्वे कराएगी।