प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
अपने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, “भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश की स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। विभिन्न प्राधिकरण राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। मैं प्रभावित इलाकों के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।”