इंदौर 06 जुलाई 2020
राज्य शासन के निर्देश पर मालवा व निमाड़ के 15 जिलों में बिजली उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर आयोजित हो रहे है। मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक विकास नरवाल ने बताया कि 25 जून से समस्या निवारण शिविरों का आयोजन जारी है। अब तक 903 शिविरों का आयोजन किया गया है। इसमें लगभग आठ हजार समस्याओं का समाधान किया गया है। बिल संबंधी सात हजार शिकायतों का निराकरण किया गया है। पश्चिम क्षेत्र कंपनी ने सभी जिलों के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए है। इंदौर शहर में अब तक 50 शिविर आयोजित हो चुके है, इनमें 900 शिकायतों का निराकरण किया गया है।