कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार का बड़ा ऐलान, CM पुष्कर सिंह ने दी मंजूरी

Mohit
Published on:
kavad yatra

कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार ने बड़ी घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2021 में कांवड़ यात्रा के आयोजन को मंज़ूरी दे दी है. इससे पहले गुरुवार को धामी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में कांवड़ यात्रा के आयोजन को लेकर विचार करने के बाद कहा गया कि कड़ी शर्तों के साथ यात्रा करवाने के इंतज़ाम किए जा सकते हैं.

सीएम धामी ने कहा कि “पड़ोसी राज्यों के साथ सभी पक्षों पर चर्चा की जाए और सुनिश्चित किया जाए कि यात्रा किस तरह सुरक्षित ढंग से की जा सकती है. बैठक का नतीजा यही निकला कि अन्य राज्यों से विस्तृत चर्चा के बाद ही इस बारे में आखिरी फैसला लिया जाएगा.”

सीएम धामी को गुरुवार की बैठक में शहरी विकास, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग ने कांवड़ यात्रा को लेकर जानकारियां दीं. उत्तराखंड ने 30 जून को इस साल कांवड़ यात्रा पर रोक लगाने की बात कही थी, लेकिन पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश ने इस यात्रा को करवाने की मंज़ूरी दे दी. उप्र ने पड़ोसी राज्यों से बातचीत के बाद कांवड़ियों के आने जाने के इंतज़ाम सुनिश्चित करने की कवायद भी की है. न्यूज़18 ने आपको बताया था कि उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सीएम धामी की फोन पर हुई बातचीत के बाद किस तरह उत्तराखंड इस यात्रा पर विचार कर रहा है.