अब घर बैठे भक्तों को दर्शन देंगे अमरनाथ बाबा, ऐसे करें पूजा, हवन और प्रसाद की Online बुकिंग

Ayushi
Published on:

अमरनाथ भक्त के लिएएक खुशखबरी है। बताया जा रहा है कि अब अमरनाथ के भक्त घर बैठे ही वर्चुअल पूजा, हवन और प्रसाद की आनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। दरअसल, अब पुजारी ही पवित्र गुफा में श्रद्धालुओं के नाम की पूजा कर सकेंगे साथ ही पूजा का प्रसाद 48 घंटों में भक्तों के घर पहुंचा दिया जाएगा। इसको लेकर श्राइन बोर्ड की ओर से बड़ी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा भक्त हवं और पूजन में घर से ही लाइव जुड़ सकते हैं।

वहीं वर्चुअल ही अमरनाथ बाबा के दर्शन कर सकते हैं। श्रद्धालुओं के नाम पर वर्चुअल पूजा और दर्शन के साथ हवन, आनलाइन प्रसाद बुकिंग की सेवा शुरू कर दी गई हैं। इसकी पूरी जानकारी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। आप अमरनाथजीश्राइन.काम पर जाकर आनलाइन सेवा को बुक कर सकते हैं। बता दे, वर्चुअल पूजा या हवन पवित्र गुफा में पुजारी श्रद्धालुओं के नाम से करेंगे और मंत्र श्लोक उच्चारण करेंगे।

इसके अलावा विशेष वर्चुअल पूजा के लिए भक्त जियो मीट एप्लीकेशन के जरिए आनलाइन जुड़ सकते हैं। ऐसे में श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के पवित्र शिवलिग के दर्शन भी कर पाएंगे। जानकारी के अनुसार, अमरनाथ के श्रद्धालुओं को दर्शन के निजी अनुभव करवाने के उद्देश्य से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को अमरनाथ श्राइन बोर्ड की विभिन्न आनलाइन सेवाओं को लांच किया।

इसको लेकर उपराज्यपाल ने कहा कि देश विदेश में बैठे शिव भगत इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। वहीं अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीतिश्वर कुमार का कहना है कि डाक विभाग के सहयोग से 48 घंटों के भीतर श्रद्धालुओं को प्रसाद उनके घर पर उपलब्ध करवाया जाएगा। जब बुकिंग हो जाएगी तो श्राइन बोर्ड लिक शेयर करेगा इसमें समय और तिथि पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल पर श्रद्धालुओं को मिल जाएगा। वर्चुअल पूजा और हवन की व्यवस्था स्लाट के जरिए होगी।