कोरोना महामारी के चलते सभी पर्यटक बंद कर दिए गए थे। जिन्हें अब धीरे धीरे वापस से खोला जा रहा है। ऐसे में भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 17 अप्रैल 2021 से बंद मेहरानगढ़ दुर्ग आगामी 8 जुलाई से पुनः खोला जाएगा। बता दे, अनलॉक के दौरान विभिन्न होटल्स, गेस्ट हाउस, सरकारी म्यूजियम, व अन्य पर्यटन स्थलों को खोला गया है।
इसको देखते हुए और गाइड एसोसिएशन, ट्रैवल एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, गेस्ट हाउस मालिक के अनुरोध और उनके विचार विमर्श के बाद राजस्थान का मेहरानगढ़ दुर्ग 8 जुलाई 2021 को खोल दिया जाएगा। इसके खुलने से न सिर्फ पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों को राहत मिलेगी अपितु छोटे छोटे व्यापारियों को भी पुनः रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
यहां आए पर्यटकों के लिए कोरोना को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है। जिसमें ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था रहेगी, सीमित संख्या में ही आगंतुकों को प्रवेश दिया जाएगा, डिजिटल थर्मोमीटर से जांच, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना, समय – समय के अंतराल पर परिसर का सेनेटाइजेशन, व अन्य सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, 14 वी सताब्दी में बना जोधपुर का ऐतिहासिक मेहरानगढ़ दुर्ग में हर साल लाखों लोग तक इसकी ऐतिहासिकता को देश में जानने और समझने आते हैं। आपको बता दे. राजस्थान के जोधपुर का मेहरानगढ़ दुर्ग प्राइवेट मेंटनेंस फोर्ट में से एक है। ऐसे में इस फोर्ट में हॉलीवुड बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग हो रखी है। साथ ही कई अंतरास्ट्रीय फिल्ममेकर्स ने फोर्ट पर भी डॉक्यूमेंट्री बना रखी है।